पाइनएप्पल केक बनाने का तरीका
 

सामग्री

100 ग्राम मैदा

1 चम्मच केक जेल

1 चम्मच बेकिंग पाउडर

100 ग्राम पिसी चीनी

1 चम्मच कॉर्न फ्लोर

4 अंडे

आवश्यकतानुसार पाइनएप्पल एसेंस

आवश्यकतानुसार पाइनएप्पल क्रश

आवश्यकतानुसार पाइनएप्पल स्लाइस

50 ग्राम ऑयल

50 ग्राम पानी अपने मतलब ले सकते हैं कम या ज्यादा अपने अनुसार

50 ग्राम थोड़े से स्प्रिंकल्स कलरफुल वाले डेकोरेशन के लिए

2-4 जेंट्स के पैकेट

तरीका

सबसे पहले एक बर्तन में और उसमें चार अंडे तोड़ कर डालें और ब्लेंडर चलाएं

अब जब अंडे की सफेदी आ जाए उसमें 100 ग्राम चीनी और 50 ग्राम ऑयल और 50 ग्राम पानी डालकर ब्लेंडर चलाएं

अब मैदा 100 ग्राम बेकिंग पाउडर 1 टी स्पून डालकर फिर से ब्लेंडर चलाएं

अब इसके बाद एसेंस डालें एक टीस्पून पाइनएप्पल वाला अब ओटीजी को फ्री हिट करें और उसमें केक मोल्ड में सारा बैटर डालें

और ओटीजी जो प्री हिट थी अब उसके को रख दें 20 से 30 मिनट वेट करें और चेक करते रहे बीच-बीच में

अब एक बर्तन ले और उस पर व्हिप क्रीम डालकर ब्लेंडर चलाएं

क्रीम का टेक्चर ठीक हो जाए तो फ्रिज में रख दें और आप चेक कर ले बेस तैयार है अब उसको निकालें और तीन भाग कर ले ठंडा करके वेज को

फोन को तीन भागों में बांटने अब इसके बाद बेस को रखें और उसमें क्रीम लगाएं चोको चिप्स पाइनएप्पल क्रश और पाइनएप्पल स्लाइस काटकर उसमें डालें और फिर क्रीम लगाएं फिर वेज रखे फिर क्रीम लगा फिर वैसे ही सारा मटेरियल रखें और फिर क्रीम लगाएं


अब डिजाइन दे और उसमें जो भी डिजाइन देना चाहते हैं अपनी मर्जी से देखा केक को फ्रिज में रख दे.10

 

 

 

 

 

                          
चॉकलेट केक बनाने का तरीका

सामग्री

2 कप मैदा

2 चम्मच बेकिंग पाउडर

1/2 चम्मच सोडा बाई कारब

3/4 कप दूध

1 (1/4 कप) कोको पाउडर

1 (1/4 कप) पिघला हुआ मक्खन

1/2 बड़े चम्मच वनीला एसेंस

3 (1/4 कप) पिसी शक्कर

चुटकी भर नमक

तरीका

सबसे पहले एक बर्तन में मैदा कोको पाउडर शक्कर बेकिंग पाउडर और सोडा बाइक कार अच्छी तरह मिलाएं


उसके बाद एक कटोरे में वनीला एसेंस मक्खन और दूध को फेटे फिर मैदा के मिश्रण और दूध के मिक्सर को मिलाएं अच्छे से फेंट कर पेस्ट बना लें


अब तैयार केक बैटर को एक बेकिंग पैन में डाल दें फिर प्रेशर कुकर को ढक कर तेज आंच पर 5 मिनट तक कर्म करें कुकर अच्छे से गर्म हो जाए तो बेकिंग पेन को कुकर के अंदर रखकर ढक दें और धीमी आंच करके केक को आधे घंटे तक बेक करें


अब तैयार के को आप अपनी इच्छा अनुसार इसे सजा ले